नवीनतम समसामयिक़ जरूर पढ़ें 1 ✍ • जिस व्यक्ति को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त कि

Discussion in 'Banking' started by Anubhav Verma, Oct 1, 2017.

Tags:
  1. Anubhav Verma

    Anubhav Verma New Member

    नवीनतम समसामयिक़ जरूर पढ़ें 1 ✍ • जिस व्यक्ति को डब्ल्यूएचओ का सदभावना दूत नियुक्त किया गया- *फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह* 2 ✍ • पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' की उपाधि से सम्मानित महिला का जो नाम है -*डॉक्टर रूथ फ़ॉ* 3 ✍ • जिसको ऑस्ट्रेलियाई टीम का क्षेत्ररक्षण कोच नियुक्त किया गया- *ब्रैड हैडिन* 4 ✍ • एम वेंकैया नायडू देश के जिस संख्या के उपराष्ट्रपति बन गये- *तेरहवें(13)* 5 ✍ • केन्या के निवर्तमान राष्ट्रपति उहुरू केन्याता ने जिस बार राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया- *दूसरी बार* 6 ✍ • वह सीमावर्ती राज्य जिसमें आतंकवाद से निपटने हेतु हाल ही में एसपीजी के गठन को मंजूरी दी गयी- *पंजाब* 7 ✍ • हाल ही में लोकसभा में पेश किये गये श्रम (संशोधन) विधेयक में कर्मचारी को तयशुदा वेतन न देने पर कंपनी पर इतना जुर्माना लगाये जाने का प्रावधान दिया गया – *50,000 रुपये* 8 ✍ • सरकार ने अगले जितने वर्षों में एक करोड़ लोगों को कौशल प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है- *3* 9 ✍ • समाजवादी पार्टी के एमएलसी अशोक वाजपेयी ने हाल ही में जिस राज्य की विधान परिषद से इस्तीफा दे दिया है- *उत्तर प्रदेश* 10 ✍ • जिस बैंक ने इंस्टेंट क्रेडिट कार्ड सेवा की शुरुआत की है- *आईसीआईसीआई* 11 ✍ • हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में उच्चतम न्यायलय ने पांच राज्यों को नोटिस दिया है. इस सूची में जो राज्य सम्मिलित नहीं है- *सिक्किम* 12 ✍ • हाल ही में जारी फीफा रैंकिंग में भारत जितने स्थान पर है- *97वें* 13 ✍ • एम. वेंकैया नायडू भारत के 13वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की, राष्ट्रपति भवन में उन्हें जिसने शपथ ग्रहण कराई- *राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद* 14 ✍ • राज्यीसभा से मंजूरी के बाद संसद ने बैंकिंग विधेयक पा‍रित कर दिया, इस विधेयक का यह नाम है- *बैंकिंग नियमन संशोधन विधेयक 2017* 15 ✍ • 10 अगस्त, 2017 को नई दिल्ली के फिल्म प्रभाग ऑडोटोरियम में सांकेतिक भाषा में तैयार किया गया भारतीय राष्ट्रगान वीडियो लांच किया, यह वीडियो जिसने लांच किया- *मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडे* 16 ✍ • केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश में जितने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना केन्द्र खोलने की घोषणा की- *1000* 17 ✍ • पाकिस्तान की 'मदर टेरेसा' का 87 साल की अवस्था में कराची में निधन हो गया है. उनका नाम है- *डॉक्टर रूथ फ़ॉ* 18 ✍ • सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस दस्तावेज को दिखाए बिना गाड़ी का बीमा नवीनीकरण नहीं होगा -, *प्रदूषण स्तर सर्टिफिकेट* 19 ✍ • भारतीय संविधान के इस अनुच्छेद द्वारा जम्मू-कश्मीर विधान सभा को स्थायी नागरिक की परिभाषा तय करने का अधिकार प्राप्त है - *35A* 20 ✍ • वह राज्य जहां प्रस्तावित पंचेश्वर बांध से 33 हज़ार लोगों के विस्थापन का अंदेशा जताया जा रहा है – *उत्तराखंड* 21 ✍ • जिस कोर्ट ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में 5 राज्यों को नोटिस जारी किया- *सुप्रीम कोर्ट* 22 ✍ • ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने 9 अगस्त 2017 को जितने महिलाओं को उपराष्ट्रपति के रूप में नियुक्त किया है- *दो* 23 ✍ • कतर ने भारत सहित इतने देशों को वीज़ा रहित प्रवेश की अनुमति प्रदान की – *80* 24 ✍ • 'पीपली लाइव' में काम कर चुके जिस अभिनेता का हाल ही में निधन हो गया- *सीताराम पांचाल* 25 ✍ • उप्र सरकार ने गंगा नदी किनारे स्थित जितने जिलों में साफ- सफाई हेतु जागरूकता अभियान शुरू किया- *25* 26 ✍ • 15 वीं बिमस्टेकक मंत्रिस्त रीय बैठक काठमांडू में आयोजित की जाएगी, इसमे भारत का प्रतिनिधित्व जो करेगा- *विदेश मंत्री सुषमा स्वरराज* 27 ✍ • भारतीय मूल के जिस ब्रिटिश अभिनेता को ‘एशिया सोसायटी गेम चेंजर्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया जाएगा- *देव पटेल* 28 ✍ • ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज महिला एथलीट और जितने बार की ओलम्पिक चैम्पियन बेटी कुथबर्ट का निधन हाल ही में हो गया- *चार* 29 ✍ • ग्लोबल रिटायरमेंट इंडेक्स में शामिल 43 देशों की सूची में भारत का स्थान है – *43वां* 30 ✍ • उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने 10 अगस्त 2017 पदभार छोड़ दिया. वह पहली बार इस पद के लिए जब चुने गए-*10 अगस्त 2007* 31 ✍ • केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छ सिटी के बाद इस सर्वेक्षण के लिए घोषणा की गयी – *ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण* 32 ✍ • जिस संस्था ने 10 अगस्त 2017 को सीबीएसई को आदेश दिया कि प्रत्येक भाषा और रीजनल लैंग्वेज में तैयार किए गए प्रश्न पत्र एक जैसे होने चाहिए- *सुप्रीम कोर्ट* 33 ✍ • भारत द्वारा क्योटो प्रोटोकॉल की इस प्रतिबद्धता अवधि की पुष्टि की गयी – *दूसरी* 34 ✍ • एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति के लिए आरंभ किए गये वेबपोर्टल का नाम है - * www.ncertbooks.ncert.gov.in * 35 ✍ • वैज्ञानिकों के शोध के अनुसार विश्व का वह क्षेत्र जहां सदी के अंत तक प्रत्येक वर्ष डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु होने की संभावना है – *यूरोप* 36 ✍ • इन्हें हाल ही में भारत का अगला मुख्य न्यायाधीश चयनित किया गया – *जस्टिस दीपक मिश्रा* 36 ✍ • जिस संस्था ने 331 निलंबित शेल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाजार से मांग की है- *सेबी* 37 ✍ • भारत ने एशियाई जूनियर मुक्केबाजी में दो रजत, छह कांस्य पदक जीते. यह प्रतियोगिता जिस देश में आयोजित की गयी थी- *फिलीपींस* 38 ✍ • हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय किया गया है- *मुगलसराय* 39 ✍ • केन्द्र सरकार ने जिस राज्य को अशांत क्षेत्र मानते हुये राज्य में लागू सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम की अवधि को एक महीने के लिये बढ़ा दिया है- *असम* 40 ✍ • हाल ही में जिस राज्य की विधानसभा में नारियल को पेड़ मानने सम्बंधित विधेयक पारित हुआ है- *गोवा* 41 ✍ • भारत छोड़ो आंदोलन की जिस सालगिरह पर स्वतंत्रता सेनानियों को संसद में श्रद्धांजलि अर्पित की गई- *75वें* 42 ✍ • केंद्र सरकार ने जिस फिल्म अभिनेता को भारत स्वच्छ अभियान का ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है- *अक्षय कुमार* 43 ✍ • गुजरात राज्य में आयोजित राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता अहमद पटेल सहित तीन लोग चुने गए, राज्यसभा सांसद को जितना वेतन प्रतिमाह दिया जाता है- *16000 रूपए* 44 ✍ • लंदन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिस खिलाडी ने पुरुषों की 400 मीटर की दौड़ जीत ली- *वायडे वान नीएकेर्क* 45 ✍ • वह देश जहां ब्लू फ्लैग सैन्य अभ्यास आयोजित किया जा रहा है – *इज़राइल* 46 ✍ • दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति पद के खिलाफ संसद में 8 अगस्त 2017 को अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध जीत दर्ज की. राष्ट्रपति का यह नाम है- *जैकब जुमा* 47 ✍ • भारत का वह राज्य जहां जीएमआर द्वारा ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जायेगा – *गोवा* 48 ✍ • इनके द्वारा हाल ही में दायर हलफनामे में रामजन्मभूमि से पृथक मस्जिद बनाने का प्रस्ताव दिया गया – *शिया वक्फ बोर्ड* 49 ✍ • वह राज्य जिसे हाल ही में केंद्र सरकार ने अशांत क्षेत्र घोषित करके अफस्पा लागू कर दिया – *असम* 50 ✍ • वह खिलाड़ी जिसने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर रेस के दौरान उसेन बोल्ट को हराया – *जस्टिन गैटलिन* 51 ✍ • भारत का वह राज्य जिसमें सबसे कम औसत आयु दर्ज की गयी – *असम* 52 ✍ • भारत का वह राज्य जिसमें सबसे अधिक औसत आयु दर्ज की गयी – *केरल* 53 ✍ • हाल ही में इस स्थान पर भारत का पहला एफएम रेडियो मेट्रो स्टेशन बनाया गया है – *लखनऊ* 54 ✍ • भारत के प्रसिद्ध मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने इस देश के मुक्केबाज ज़ुल्पिकार मैमतअली को हराकर पेशेवर बॉक्सिंग मुकाबला जीता – *चीन* 55 ✍ • जिस देश की नौसेना के जहाज 'पीस आर्क' ने पहली बार श्रीलंका के बंदरगाह पर डॉक किया- *चीन* 56 ✍ • केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय ने 06 अगस्त 2017 को दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण युवाओं हेतु ग्रामीण मैराथन दौड़ का आयोजन किया. यह अपनी तरह की मैराथन दौड़ थी- *प्रथम* 57 ✍ • ब्रिटेन का वह टेनिस खिलाड़ी जो पुरुषों की पेशेवर टेनिस रैंकिंग में सर्वोच्च स्थान पर है- *एंडी मरे* 58 ✍ • बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जिस खिलाडी को सम्मानित करने की घोषणा की है- *झूलन गोस्वामी* 59 ✍ • बुनकरों के प्रोत्साहन हेतु 07 अगस्त 2017 को गुवाहाटी में तीसरा राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का आयोजन किया गया. पहला हथकरघा दिवस मनाया गया था- *7 अगस्त 2015 को*
     
  2. Anubhav Verma

    Anubhav Verma New Member

    Sirji bank 21 se 15 honewale hai......ispar bhi thoda.....dhyan dijiye....
     

Share This Page